घर के वास्तु दोष से छुटकारा पाने का आसान उपाय
घर में सुख शांति किसे नहीं पसंद है सभी चाहते है की उनके घर में सुख शांति हो और हर सुख सुविधा हो और वो अपने परिवार के साथ शांति से वक्त बिताये हालाँकि पैसे से सब कुछ ख़रीदा जा सकता है पर सुख शांति चाहे वो मानसिक हो या शारीरिक हम खरीद नहीं सकते है हमारे पास चाहे सुख सुविधा की हर चीज़ हो पर फिर भी घर में कलेश रहता है या बीमारी बनी रहती है या और भी कई परेशानिया होती रहती है तो इन सब चीजों का कारण आपसी समझ नहीं होना तो होता ही है साथ ही कई बार वास्तु की बहुत सी चीजे ऐसी होती है जो हम जाने अनजाने करते रहते है वो भी इसका कारण बन जाती है तो में आपको ऐसी ही कुछ चीजे बताऊगी जिससे शायद आपको कुछ फायदा मिल सके-
1.मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाये अगर आप घर में लड़ाई झगड़े होने से परेशान है बिना वजह घर में कलेश बना रहता है या घर में बीमारियों ने अपना घर बना लिया है या काम धंधे या कहे की पैसे को लेकर तंगी बनी रहती है तो घर के मुख्य द्वार पर नौ अगुल लम्बा और नौ अगुल चौड़ा एक स्वास्तिक बना दे इससे बाहर से आने वाली कुछ नकारात्मक चीजों से छुटकारा मिलेगा ये उपाय मंगलवार की सुबह सूर्य उदय के साथ करना है.
2.घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर बहुत समय से लोग टांकते आये है घोड़े की नाल को लोग सनी की दशा दूर करने के लिए अंगूठी बना के भी पहनते है और बहुत से लोग इससे घर के मेन गेट पे भी टांगते है इससे वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है इससे बहुत कारगर उपाय में से एक माना जाता है.
3.दरवाजे से आवाज आना भी एक वास्तु दोष माना जाता है कई बार दरवाजे पुराने होने की वजह से या किसी और वजह से खोलते या बंद करते समय काफी ज्यादा आवाज करते है जो भी घर की शांति के लिए अशुभता को दर्शाता है.
4.घर बनाते समय हमेशा ध्यान रहे की तीन दरवाजे एक सीध में ना आये और अगर ऐसा है तो दरवाजे पर हमेशा पर्दा लगा के रखे.
5.घर में सजावट के चक्कर में कभी भी काँटों के पेड़ या पौधे नहीं लगाने चाहिए और ऐसे पौधे भी घर में ना लगाए जिससे दूध निकलता है.
6.घर में तुलसी का पौधा हमेशा से ही शुभ माना जाता है कहते है जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां देवताओ का वास होता है तो घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाए और हमेशा ध्यान रखे की तुलसी का पौधा घर के पूर्व या उत्तर में लगाए तुलसी के पास शाम के समय घी का दीपक जलाये.
7.शाम के समय घर में घी में मिला के कपूर जलाये पूजा पाठ नियमित करते रहे समय समय पर घर पे हवन कराते रहे इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा.
8.पूर्वजो की फोटो कभी भी पूजा घर में नहीं रखे इससे दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाए.
9.पलंग के सामने शीशा कभी नहीं लगाए ये एक बहुत बड़ा वास्तु दोष हैरोटी बनाते समय पहली बनी हुई रोटी गाय को और आखिरी रोटी.
10.कुत्ते को खिलाये इससे कहा जाता है देवताओ का आशीर्वाद मिलता है.