पाताल लोक में बसा हुआ है ये गांव जाने यहां के लोगो की जिंदगी के बारे में
हम बचपन में किस्से कहानियो में पाताल लोक का जिक्र सुनते आये है की वहाँ भी एक दुनिया होती है लोग रहते है पर जैसे जैसे बड़े हुए वो बाते झूठी लगने लगी की पाताल लोक जैसी कोई दुनिया होती है पर आज हम आपको पाताल लोक के एक गांव के बारे में बताने जा रहे है जो जमीन से 3000 फीट की गहराई में बसा हुआ है और वहाँ करीब 200 लोगो की आबादी है और वो आज भी पहले की तरह अपना जीवन यापन कर रहे है और बाकि दुनिया से बिलकुल कटे हुए है वहाँ ना कोई यातायात के साधन है ना ही वो लोग कोई फोन या इंटरनेट जैसी दुनिया से वाकिफ है वो लोग आज भी आने जाने के लिए खच्चर काम में लेते है क्यों की ये गांव खाई में बसा हुआ है और रास्ते भी उबड़ खाबड़ है तो खच्चर ऐसी जगह के लिए परफेक्ट होता हैऔर आज भी ये लोग एक दूसरे को चिट्टिया लिखते है.
हम जिस गांव की बात कर रहे है वो गांव अमेरिका के प्रसिद्ध ग्रेड कैनियन के पास हवासु कैनियन में सुपाई के नाम से जाना जाता है और ये एक पर्यटक स्थल बन चुका है यहाँ सालभर में 55 लाख के करीब लोग घूमने जाते है जो वहाँ तक पहुंचने में या तो खच्चर का या फिर helicopter का सहारा लेते है यहाँ की जनसँख्या 200 के करीब है लेकिन फिर भी यहाँ आपको कुछ सुविधाएं आसानी से मिल जाएगी यहाँ स्कुल, डाकघर ,कैफे ,चर्च ,जनरल स्टोर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है ये गांव आज भी हमारी जैसी सुविधाओं के अभाव में है यहाँ आज भी हमारे यहाँ जैसी तरक्की नहीं हुई है उससे ये लोग बहुत पीछे है हमारे यहाँ लोग चाँद पर जाने की तैयारी में है और यहाँ अभी भी सड़के भी नहीं है तो इस हिसाब से ये लोग बहुत ज्यादा पीछे है पर फिर भी ये लोग सुविधाओं के अभाव में भी एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे है और ये लोग हाओप्पी भाषा बोलते है और ये मक्का और फली की खेती ज्यादा करते है इनके यहां घर, स्कुल ,चर्च इनकी बनावट भी बहुत ज्यादा सुंदर बनी हुई है.