Pregnancy पर बने इस ऐड के चर्चाओं में रहने के पीछे क्या है खास वजह
Indian godhbarai vairal ad- महिला के स्वास्थ्य को लेकर आजकल एक विज्ञापन खूब सुर्खिया बटोर रहा है जिसमे बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है जो महिलाओ में आयरन की कमी को पूरा करने की अपील कर रहा है pregnancy एक ऐसा वक़्त होता है जो हर महिला के लिए बहुत खास होता है इस समय महिलाओ को बहुत सी सावधानिया बरतनी होती है क्यों की इस समय महिला के शरीर में बहुत बदलाव आता है जिससे उनके शरीर में बहुत सी चीजों की कमी भी हो जाती है खासतौर से आयरन की कमी होना नार्मल बात है और आयरन की कमी pregnancy के समय अधिकतर बहुत सी महिलाओ में होती है जिसका उसके शरीर पर भी फर्क पड़ता है और होने वाले बच्चे पर भी इसका काफी असर होता हैप्रोजेक्ट स्त्रीधन ने हाल ही में एक विज्ञापन लांच किया है जिससे महिलाओ को जागरूक किया सके.
ये भी पढ़ें- जिसके प्यार में लड़के से लड़की बना वही अब किन्नरों के हवाले करना चाहता है
इस विज्ञापन में भारत में होने वाली गोद भराई को दिखाया गया है जिसमे आमतौर पर महिलाये सोने चांदी के आभूषण पहनती है लेकिन इस विज्ञापन में सोने चांदी की जगह ऐसी चीजों के आभूषण पहनाये गए है जिससे आयरन की कमी को पूरा किया जा सके इस विज्ञापन में दिखाया गया है की खून की कमी से एनेमिया होने का डर रहता है जो माँ के साथ बच्चे के लिए भी घातक है विज्ञापन में साफ दिखाया गया है की वो खून की कमी दूर करने वाली चीजे अनार, चेरी ,मक्का, रेड बेरीज जैसी चीजे खा रही है इस विज्ञापन में बताया गया है की महिलाओ को सोने चांदी की बजाय फल फ्रूट्स पर निवेश की जरूरत है जिससे उनके शरीर में होने वाली कमी पूरी हो सके नेशनल फैमली की एक रिपोर्ट के अनुसार जो सर्वे किया गया था उसमे 2019 में 68.4 फीसदी बच्चे और 66.4 फीसदी महिलाये एनीमिया से पीड़ित थी 2016 में हुए ग्लोबल न्यूट्रिशन की रिपोर्ट की माने तो महिलाओ में आयरन के मामले में 180 देशो में से भारत का स्थान 170 था जिससे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की भारत में इस मामले में स्थिति कितनी खराब है खासतौर से प्रेग्रेंट महिलाओ की जिसमे खाने पीने का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- 4 लड़कों के साथ भागी एक लड़की ,फिर कंफ्यूज हो गयी किससे बनाये पति पंचायत ने लकी ड्रा से चुना पति
प्रेग्नेंसी में एनीमिया के लक्षण
त्वचा, होंठों और नाखूनों में पीलापन आना
थकान और कमजोरी महसूस होना
सांस लेने में दिक्कत होना
दिल की धड़कन बढ़ जाना
सिर दर्द होना
थकान होना
शुरुआती में जरूरी नहीं है एनेमिया के लक्षण दिखाई दे इसकी सही समय पर पहचान के लिए नियमित ब्लड टेस्ट करवाते रहना चाहिए.