गजब ! सामने आया उड़ने वाले Luxury होटल का वीडियो, जिसकी शायद इंसान ने कभी कल्पना भी नहीं होगी
हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो (Flying hotel plane concept video) जारी किया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया है ये होटल असल में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काय क्रूज (AI powered Sky Cruise) होगा जिसमें 20 इंजन होंगे.और ये हमेशा हवा में ही उड़ता रहेगा ये कभी भी जमीन पर नहीं उतरेगा इसमें जाने के लिए हवाई जहाज में बैठकर ही जाना पड़ेगा इस प्लेन के अंदर जिम, मॉल, थिएटर और स्विमिंग पूल जैसी कई चीजों की व्यस्था भी होगी.जिससे कोई भी बोर नहीं होगा.
ये तो हम सब जानते की विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है जिससे इंसान ऐसी चीजों का आविष्कार करता जा रहा है जिसके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा एक वक़्त ऐसा भी होगा जब कभी इंसान आसमान में उड़ते परिंदो को देखता होगा तो वो सोचता होगा की खास इंसान भी आसमान में उड़ पाता और वक़्त आगे बढ़ा और इंसान ने प्लेन का आविष्कार किया और आसमान में उड़ने लगा आसमानी परिंदो से भी ऊपर की उसने उड़ान भरी और उसने अपनी ख्वाहिश को पूरा कर लिया मगर अब इंसान ने उड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बड़ा दिया है जो चौकाने वाला है की क्या ऐसा भी हो सकता की अब इंसान आसमान में उड़ने वाला होटल भी बना रहा है और सबसे बड़ी बात तो ये है की वो होटल कभी भी जमीन पर नहीं उतरेगा ये होटल Nuclear-Powered Sky Hotel होगा जो हवा (Flying hotel) में उड़ता रहेगा और इस प्लेन को कोई भी पायलट नहीं चलाएगा बल्कि इसे कंप्यूटर से ऑपरेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Google पर शादीशुदा महिलाएं सबसे ज्यादा क्या सर्च करती है गूगल ने पेश की हैरान कर देनी वाली रिपोर्ट
न्यूक्लियल रिएक्टर से चलेगा प्लेन
डेली स्टार की रिपोर्ट की माने तो हाशेम अल-घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल का कॉन्सेप्ट वीडियो (Flying hotel plane concept video) जारी किया है वीडियो के अनुसार ये होटल आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाला स्काय क्रूज (AI powered Sky Cruise) होगा जिसमें 20 इंजन दिए हुए होंगे और वो सभी न्यूक्लियल फ्यूजन (Flying hotel with nuclear fusion) की हेल्प से काम करेंगे ये होटल इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये कभी जमीन पर लैंड नहीं होगा यानी ये हमेशा हवा में ही उड़ता रहेगा.और इसको काफी बड़ा बनाया जायेगा जिसमे 5000 यात्री या मेहमानों आराम से रह सकेंगे वो भी बिल्कुल लग्ज़री तरीके से क्यों की इसमें हर वो सुविधा होगी जो किसी फाइव स्टार होटल में होती है या कहे उससे भी कुछ ज्यादा ही होगी प्लेन में ही शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मूवी थिएटर जैसी सारी सुविधाएं होगी और अगर कोई यहाँ आकर शादी करना चाहेगा तो ये भी यहाँ पॉसिबल होगा. यूं तो प्रोजेक्ट की बात करे तो काफी विशाल है और काफी अनोखा भी है.
इस होटल तक प्लेन ही पहुंचा सकता है
अब आप ये सोच रहे होंगे की जब ये कभी जमीन पर उतरेगा ही नहीं तो फिर इसमें लोग बैठेंगे कैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये काम प्लेन करेगा और लोगो को उड़ते हुए प्लेन से ही इसमें प्रवेश कराया जायेगा जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी ये प्लेन न्यूक्लियर रिएक्टर से चलाया जायेगा और लोगो का मानना है की अगर कभी ये क्रैश हो जाता है तो रिएक्टर के कारण पूरा का पूरा शहर तबाह हो जायेगा वहीं कई लोगो का कहना है की इसमें यात्रा काफी महंगी होगी इसके लिए इंसान को अपनी पूरी जमा पूंजी लगानी पड़ेगी और कुछ लोगो के लिए तो फिर भी ये पॉसिबल नहीं होगा हालांकि अभी इसके टिकट के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक हरकत-फ्लाइट में सबके सामने कपल बनाने लगा शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल होने पर हड़कंप