क्या आप इस फोटो में छुपी लड़की को ढूंढ सकते है देखते है आपका दिमाग कितना तेज है
सोशल मिडिया ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ रोज हजारो लाखो चीजे वायरल होती रहती है और उनमे कुछ फोटो भी होती है जिसमे कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो भी होती है मतलब जिसमे देखना कुछ और है और दिखे कुछ और या फिर जो आँखो के सामने होते हुए भी दिखाई नहीं दे ऐसा ही इस तस्वीर में है जिससे ढूंढ़ना है वो आँखो के सामने है पर दिखाई नहीं दे रही है वैसे ये और फोटोज के हिसाब से देखे तो ज्यादा मुश्किल नहीं है थोड़ा दिमाग पे जोर डालने से ही मिल जाएगी.
आजकल ये फोटो वायरल हो रही है जिससे आपके दिमाग की थोड़ी कसरत भी हो जाएगी और थोड़ा जगल भी घूम लेंगे जैसा की आप देख रहे है इसमें एक जंगल है जिसमे कुछ पेड़ है और चारो तरफ पत्ते ही पत्ते बिखरे हुए है जिसमे आपको एक लड़की को ढूंढ़ना है जो कही चुपके बैठी है मतलब वैसे चुपके नहीं बस आपकी नज़रो से चुपके बैठी है आपको थोड़ा सा दिमाग लगाना है और उससे ढूंढ़ना है की वो कहाँ बैठी है एक नज़र में खोजना तो थोड़ा मुश्किल है पर थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो खोज ही लेंगे क्यों की कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है और कोशिश करेंगे तो ढूंढ ही लेंगे.
अब तक तो शायद कुछ लोगो ने तो ढूंढ भी लिया होगा क्यों की कुछ लोग इन चीजों में बहुत तेज होते है जो बस देखते ही बता देते है की कौन सी चीज़ कहाँ है और अगर कुछ लोग नहीं ढूंढ पा रहे है तो तस्वीर को जरा झूम करिये तो मिल जाएगी और फिर भी नहीं मिले तो हम आपकी मदद किये देते है ये जंगल है जो तो सबको आराम से दिख रहा है और इसमें एक पेड़ है गेट के अंदर की साइड वो भी सबको आराम से दिख रहा होगा और पेड़ को फिर थोड़ा ध्यान से देखिये उसके पास एक लड़की बैठी हुई दिख गयी होगी और नहीं दिखी तो एक बार और झूम करके देखलो पक्का दिख जाएगी.