ऐसा पेड़ जिसकी पत्तियों को छूने मात्र से बन जाता है खूबसूरत टैटू, देखे वायरल वीडियो
(Leaf create tattoo design) ट्विटर पर एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है इस वीडियो में खास बात ये है की इसमें एक ऐसे पेड़ की पत्ती दिखाई दे रही है जिसे चमड़ी पर छूने मात्र से टैटू (Leaf makes tattoo on hand) जैसा निशान बन जाता है. जो बेहद खूबसूरत लग रहा है.
दुनिया में देखे तो हैरान करने वाली चीजों की भरमार हैं जिसमे कई चीजे ऐसी है जो बहुत ज्यादा हैरान करने वाली है जिसके बारे में सुनकर लोग दंग रह जाते है इंसान हो या फिर जानवर या पेड़-पौधे हर जीव के कई विचित्र पहलु होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही विचित्र पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पत्तियों को छूने भर से (Leaf create tattoo design) इंसान के शरीर पर खूबसूरत टैटू बन जाता है. ये वीडियो ट्विटर पे Tansu Yegen ने शेयर किया है जिससे लोग खूब पसंद कर रहे है क्यों की दुनिया में बहुत लोग ऐसे होते है जिन्हे टैटू बनवाना पसंद होता है और कुछ लोग तो ऐसे होते है जो पूरे शरीर पर ही टैटू गुदवा लेते है और ये तो सब जानते ही है की टैटू बनवाने से बहुत दर्द होता है पर फिर भी लोग बनवाते है और इस वीडियो में तो मात्र पेड़ के पत्ते छूने से ही टैटू बन रहा है ना दर्द झेलना पड़ रहा है और ना ही पैसे देने पड़ रहे है और ये देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. और अगर आप इस पत्ती को ध्यान से देखेंगे तो ये आपको जानी पहचानी लगेगी की इससे कही तो देखा है तो आपकी जानकारी के लिए बताते चले की ये पत्ती न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय ध्वज में होती है.
ये भी पढ़ें- दिखावा कई बार महंगा पड़ जाता है वो भी शेर के साथ, तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी देखे वायरल वीडियो
पत्ती को शरीर पर कही भी रखकर दबाने से बन जाता है टैटू जैसा निशान
वीडियो को देखे तो नजर आ रहा है कि किसी के हाथ पर एक शख्स एक पत्ती लेकर उससे जोर से दबाता है और उसी पत्ती का डिजाइन हाथों पर किसी टैटू की तरह अपनी छाप छोड़ देता है आपको बता दें कि ये पेड़ की पत्ती न्यूजीलैंड सिल्वर फर्न पेड़ (New Zealand silver fern plant viral video) की है जो वहां का राष्ट्रीय सिंबल है और इस पेड़ की पत्ती ऐसी होती है जिसे जोर से दबाने पर ये टैटू जैसी आकृति बना देती है न्यूजीलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन के अनुसार वहाँ इस प्रजाति के 200 फर्न प्लांट पाए जाते हैं. इस पेड़ को सिल्वर फर्न कहा जाता है क्यों की इसका निचला हिस्सा सिल्वर रंग का होता है.
New Zealand Silver fern plant gives temporary tattoo… pic.twitter.com/pNx1YyYsXM
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 17, 2022
वीडियो पर लोगों ने अपनी अपनी राय दी है
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग अब तक देख चुके है और बहुत से लोग तो इससे देखकर हैरान है एक शख्स ने पूछा कि क्या ये टैटू हमेशा रहेगा या फिर ये टेंपररी ही है.वही कुछ लोग इससे हमेशा रहने का कह रहे है तो अधिकतर लोग कुछ समय रहने का कह रहे है एक भारतीय शख्स ने तो ये भी दावा किया कि ये पौधा हिमालय के पास मौजूद इलाकों में भी पाया जाता है. वहीं एक शख्स लिखता है की ये तो जादुई है वही नेपाल के रहने वाले कई लोगो ने दावा किया कि ये पौधा नेपाल में भी मिल जाता है.
ये भी पढ़ें- गजब ! कुछ मिनटों में ही दो मंजिला घर खड़ा कर दिया ऐसी तकनीक तो आपने जिंदगी में नहीं देखी होगी