ये कैसी परंपरा है जहाँ पूरे गांव के सामने लड़की के कुंवारेपन की परीक्षा ली जाती है, वो भी लाल धब्बो वाली चादर दिखाकर
Ladki ki virginity check karna-रीति रिवाज और परम्पराओ को यदि हम तर्क के साथ देखे तो तो आज की युवा पीढ़ी भी उसे मान सकती है या गलत लगे तो बहिस्कार कर सकती है और वास्तव में कुछ परम्पराये या रीतिरिवाज होते भी ऐसे है जिनका बहिस्कार करना भी चाहिए ,परंपरा एक प्रथा है जो पीढ़ियों से चली आ रही है और समाज या संस्कृति के अधिकांश लोगों के द्वारा देखी जाती है और निभाई भी जाती है जो परम्पराये हमे कुछ अजीब लगती है हम आपको ऐसी परम्पराओ से अवगत कराते रहते है और आज हम फिर आपके सामने ऐसी एक अनोखी परम्परा लेकर आये है जो भी बहुत अजीब है और जिसके बारे में आप जानेगे तो हैरान रह जायेंगे की आज जब वक़्त इतना बदल चुका है तो भी कुछ जगह ऐसा होता है की लड़की की विर्जिनिटी चेक की जाती है की कही लड़की के किसी के साथ शादी के पहले शारीरिक संबंध तो नहीं थे और इससे चेक करना भी वहाँ बहुत अजीब है तो आपको इसके बारे में विस्तार से बताते है की ऐसा कहा होता है और कैसे होते है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
जिस बारे में हम आपको बता रहे है वो और कही नहीं बल्कि भारत में ही महाराष्ट्र में कंजरभाट नाम का एक समुदाय है जहाँ ये सब होता है जिसमें कपल को शादी वाली रात एक सफ़ेद चादर दी जाती है जिससे सुबह से चेक किया जाता है की लड़की वर्जिन है या नहीं अगर चादर पर खून के निशान पाए जाते है तो लड़की को वर्जिन माना जाता है यानि की शादी पहले उसके किसी से भी शारीरिक संबंध नहीं थे और अगर ऐसा नहीं होता है तो लड़की को या तो छोड़ दिया जाता है या फिर उसके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है पूरा गांव उससे ताना मारता है और सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि खून के निशान देखने के लिए ना सिर्फ घर वाले इंतज़ार करते हैं बल्कि पूरा गाँव ये सब आकर देखता है सुबह जल्दी लड़की के कमरे के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो जाती है जहाँ गांव का सरपंच भी होता है और जैसे ही लड़की लड़का कमरे के बाहर निकलते है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा
गांव का एक लड़का वो चादर सबके सामने खोलता है और उस चादर पे अगर खून का धब्बा है तो लड़की को खरा माना जाता है और माल खरा है, माल खरा है जोर से सबके सामने बोला जाता है और चादर सबको दिखाई जाती है और नहीं तो माल खोटा है कहकर लड़की को सबके सामने जलील किया जाता है ये परम्परा वहाँ सदियों से चली आ रही है और आज भी वो लोग इससे निभाते है अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की ये कैसी परम्परा है कैसा लगता होगा उस लड़की को जरा सोच कर देखिए जिसे ये परीक्षा देने होती है वो भी पूरे गांव के सामने लेकिन वो फिर भी उससे परम्परा कहे या मजबूरी सहती है.
ये भी पढ़ें- ये कैसी कुप्रथा है जहाँ जवान होते ही पिता ही बेटी का पति बन जाता है