पानी में चलने वाली कार दिल्ली पहुंची जल्दी ही बिक्री को तैयार
रोड पर चलने वाली गाड़िया तो आपने बहुत देखी होगी पर पानी में चलने वाली गाड़ी के बारे में आपने ना ही तो सुना होगा और ना ही देखा होगा लेकिन आज हम आपको पानी में चलने वाली गाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो दिल्ली पहुंच चुकी है ये ऐसी खबर है जिससे सुनने के बाद बहुत से लोगो को विश्वास नहीं होगा पर ये सच है की पानी में चलने वाली कार भारत पहुंच चुकी है.
इसकी घोषणा एक चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है की पानी में चलने वाली कार भारत पहुंच चुकी है पर अभी उसकी टेस्टिंग होगी और सब कुछ सही रहा तो जल्द ही मार्केट में लांच की जाएगी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ये थोड़ा राहत भरा काम है सबके लिए तो नहीं कह सकते पर कुछ लोगो के लिए ये जरूर राहत देने वाली खबर हो सकती है.
सरकार कई सालो से बायोएथेनॉल और ग्रीन हाइट्रोज़न एनर्जी पर कार्य कर रही थी उम्मीद कम थी की इसमें सफलता मिलेगी और लोगो को जब ये पता चला की ऐसी कार भी लांच हो सकती है जो पानी में चलेगी तो उम्मीद नहीं थी पर अब ये उम्मीद सच होती नज़र आ रही है नितिन गडकरी के अनुसार ऑक्सीजन और हाइट्रोज़न को पहले अलग किया जायेगा और फिर ग्रीन हाइट्रोज़न तैयार किया जायेगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्रीन ह्यट्रोजन सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से पानी के इलेक्ट्रोलिसिस के द्वारा तैयार किया है जिसमे कार्बन फुटप्रिंट की मात्रा कम होती है.
कोयले के उपयोग से ब्राउन हाइट्रोज़न का उत्पादन होता है इससे जो उत्सर्जन होता है उससे वायुमंडल में छोड़ दिया जाता है आपकी जानकारी के लिए बताते चले की भारत की बड़ी कम्पनियो ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है जैसे भारत पेट्रोलियम ,इंडियन ऑयल NTPC जैसी कम्पनिया इस फिल्ड में उतरने की कोशिश में लग गयी है तो उम्मीद की जा रही है की पानी से चलने वाली कार जरूर Success होगी और जल्दी ही मार्केट में लांच की जाएगी.