क्या आप JCB मशीन का असली नाम जानते है जबकि JCB तो एक कंपनी का नाम है
बहुत सी चीजे ऐसी होती है जिनका असली नाम या हिंदी में उससे क्या कहते है हम नहीं जानते है और ऐसी चीजों को हम उसकी कंपनी के नाम से ही जानते है या जो भी शब्द हम शुरू से सुनते आये है उसके नाम से ही उससे जानते है जैसे वनस्पति घी को डालडा कहते है जब की डालडा एक कंपनी का नाम है बहुत कम लोग जाकर दुकान पर ये कहते है की वनस्पति घी चाहिए वो ये ही कहते है की डालडा घी चाहिए क्यों की उन्हें यही पता होता है की इसका नाम डालडा है जब की उसका नाम डालडा नहीं ये कंपनी का नाम है वैसे ही हम शुरू से ही रेलगाड़ी या ट्रैन ही सुनते आये है बहुत कम लोग जानते है की इसका नाम लौह पथ गामिनी है क्यों की ये लोहे की पटरियों पर चलती है.
वैसे ही JCB मशीन तो आप सबने देखी होगी और उससे सब JCB के नाम से ही जानते है कोई नहीं जानता उसका असली नाम क्या है जब की JCB एक मशीन बनाने वाली कंपनी है और यहाँ तक की लोग चाहे किसी भी कंपनी की मशीन हो उससे भी JCB ही बोलते है वो एक जानकारी का अभाव है क्यों की हम शुरू से यही सुनते आये है आपकी जानकारी के लिए बता दे की JCB कंपनी की स्थापना 1945 को इंग्लैंड में की गयी थी JCB की फुल फॉर्म Joseph cyril bamford है और भारत में ये कंपनी JCB इंडिया लिमिटेड के नाम से Registered है JCB एक ऐसी मशीन है जिसको खुदाई के लिए भारी सामान को ढोने के लिए सड़क बनाने या कोई भी भारी भरकम काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
असली नाम क्या है
जिससे अधिकतर सभी लोग JCB के नाम से ही जानते है उसका असली नाम बेकहो लोडर है जिससे आज JCB कंपनी के अलावा भी बहुत सी कम्पनिया बनाती है और अधिकतर लोग चाहे किसी भी कंपनी का बेकहो लोडर हो उससे भी JCB ही बोलते है ये ऐसी मशीन है जिससे बहुत सी चीजों में काम में लिया जाता है.