क्या आप फोटो में देख रहे औजार का नाम और काम बता सकते है
विज्ञान (Science )ने पिछले कुछ सालो में बहुत तरक्की की है जिससे पुरानी बहुत सी चीजे तो जैसे विलुप्त ही हो चुकी है और नया दौर ऐसा है जहाँ इंसानो की जगह मशीने काम करने लग गयी है अब आज से 20-30 साल पहले के समय में जाते है तो देखते है की कुएँ से लोग हाथो से पानी निकालते थे लेकिन आज कुएँ नहीं के बराबर मिलेंगे और कही मिलेंगे तो भी पानी निकालने के लिए आदमियों की जरूरत नहीं पड़ेगी उसके लिए मोटर और पाइप काम में लिए जाने लगे है.
ये भी पढ़ें- बाप रे महिला ने शरीर से अचानक आत्मा बाहर निकाल दी वीडियो देखकर सहम जायेंगे
जो बहुत ज्यादा Backward जगह है बस वही आज रस्सी से पानी निकालते होंगे आज वक़्त के साथ बहुत कुछ बदल गया है और पहले वाले (tool) औजार भी विलुप्त ही हो चुके है आज हम आपको ऐसे ही एक औजार की फोटो दिखाने जा रहे है जो आज तो शायद नहीं काम में लिया जाता है पर पहले के समय में इससे खूब काम में लिया जाता था आज के समय के लोगो ने तो इसे नहीं देखा होगा पर अगर आप अपने घर के बुजुर्गो से पूछेंगे तो वो इसका नाम बता देंगे की ये किस काम में लिया जाता था हालाँकि शहरी लोग इन चीजों से पहले भी अनजान थे और आज भी अनजान ही है क्यों की दूर दूर तक उनका ऐसी चीजों से कोई वास्ता नहीं है.
कुछ लोग ही जानते होंगे…! pic.twitter.com/SZjg6QqRrz
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) April 12, 2022
अगर आपको इसका जवाब मिल गया तो बहुत अच्छी बात है और नहीं मिला तो हम बता देते है इससे कुएं में पानी निकालते समय जब बाल्टी अंदर गिर जाती थी तो उससे निकालने के लिए इससे रस्सी से बांधकर कुएं में गिराया जाता था जिससे बाल्टी इससे लगे काँटों में फंस जाती थी और फिर इससे बाहर खींच लिया जाता था और नाम की बात करे तो इससे अलग अलग जगह अलग अलग नामो से जाना जाता है कई जगह इससे कांटा बोला जाता है जब की बहुत सी जगह इससे झग्गड़ भी बोलते है अब आपके वहाँ इससे किस नाम से बोलते है हमे कमेंट में जरूर बताना.
ये भी पढ़ें- अजीब मामला – 18 साल का लड़का हुआ Pregnant, 4 महीने का बच्चा पल रहा है पेट में