गजब की ट्रिक है बिना फोन देखे भी पता कर सकते है की Whatsapp पे किसका कॉल या मैसेज आया है
Whatsapp आजकल अधिकतर सबके फोन में मिल जायेगा क्यों की इसे यूज़ करना आसान है और इंस्टाल करना हो या कुछ send करना हो या Receive करना वो भी बहुत आसान है ये एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे आजकल लोग बिजनेस purpose से भी यूज करने लग गए है जैसे कुछ send करना हो या Receive करना ,पर बिजनेस में जो लोग Whatsapp यूज़ करते है उनके लिए कुछ मैसेज या व्हाट्सप कॉल जरूरी होते है तो कुछ ऐसे भी होते है जिन्हे अवॉयड करना पड़ता है और चाहे किसी का भी मैसेज आये व्हाट्सप चेक करना पड़ता है और देखते है तो पता चलता है ये बिना काम का है या इसे अभी Receive करने की जरूरत नहीं है तो अगर आपको भी आपके व्हाट्सप पे कुछ जरूरी नंबर का बिना फ़ोन देखे पता करना है की मैसेज या कॉल किसका है तो इसके लिए हम आपको एक आसान सी ट्रिक बता रहे है जो आपके बहुत काम आ सकती है.
(ये भी पढ़ें- यहाँ सिर्फ 85 रुपये में मिल रहा है घर ,खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग)
इसके लिए जो भी व्हाट्सप नंबर आपके जरूरी है उनके लिए व्हाट्सप आपको नोटिफिकेशन कस्टमाइज करने की सुविधा देता है जिससे आप जो भी जरूरी कॉन्टेक्ट है उनके लिए नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते है जिसे जैसे ही उनका कॉल या मैसेज आएगा टोन अलग होगी तो आप आराम से पहचान सकते है की किसका कॉल या मैसेज आया है इसके लिए आपको टोन, वाईब्रेशन, पॉपअप, और लाइट जैसे ऑप्सन मिल जायेंगे जिससे आप चुनकर नोटिफिकेशन को कस्टमाइज कर सकते है ये ऐसी सुविधा है जिससे बहुत से लोग अनजान है.
कैसे सेट करना है
अब बहुत लोग ऐसे है जिन्हे ये पता भी नहीं है की इससे सेट कैसे करना है तो उनकी सुविधा के लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बता देते है.
1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप ओपन करना है और इसके बाद चैटबॉक्स में जाना है.
2.इसके बाद ऊपर आपको 3 डॉट्स के निशान दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है और व्यू कॉन्टैक्ट में जाना है.
3.यहाँ पर जिस कॉन्टैक्ट को आपको अलग से टोन सेट करनी है वो डाल सकते है और मैसेज और कॉल नोटिफिकेशन को सेट कर सकते है.
(ये भी पढ़ें-क्या आपका भी डेटा जल्दी ख़त्म होता है तो ये उपाय करे 1GB भी पूरे दिन चल जायेगा)