बाप रे ! महिला ने जीभ के दो टुकड़े कराये, अब एक साथ दो चीजों का स्वाद लेती है देखे वायरल वीडियो
Viral video-हाल ही में एक अजीब तरह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखेंगे तो आपका सिर चकरा जाएगा और सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की किसी का ऐसा भी शोक हो सकता है क्या, जो वीडियो आपको दिखा रहे है उसमे एक महिला अपनी जीभ से एक साथ दो अलग अलग ड्रिंक्स को चखती दिखाई दे रही हैं और ऐसा करने के लिए उसने अपनी जीभ के दो टुकड़े करवा लिए हैं जो वाकई में हैरानी की बात है वैसे देखे तो इंटरनेट की दुनिया अजीब चीजों से भरी पड़ी है जहाँ पर आए दिन कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिल जायेंगे जिसमे कुछ वीडियो तो इतने अजीबोगरीब होते हैं कि इन्हें देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है की ये क्या हो रहा है हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की इस वीडियो में ये क्या हो रहा है और लोगो को ऐसे भी शोक हो सकते है क्या, वीडियो में आप देख सकते है की एक महिला अपनी जीभ से एक साथ दो अलग अलग ड्रिंक्स को चखती हुई नजर आ रही हैं जिसके लिए उसने अपनी जीभ के तो टुकड़े करा लिए जो बहुत हैरानी वाली बात है.
ये भी पढ़ें- दिखावा कई बार महंगा पड़ जाता है वो भी शेर के साथ, तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी देखे वायरल वीडियो
सर्जरी से करवाए जीभ के दो टुकड़े
इस वीडियो की बात करे तो ये अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली ब्रायना मैरी शिहादेह का है ब्रायन एक ड्रेडलॉक आर्टिस्ट हैं, और उन्हें अपने शरीर में बदलाव करते रहना पसंद है इसकी लिए उन्होंने अपने शरीर में कुछ सर्जरी और पियर्सिंग भी करवाए हैं और अब उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी जीभ के भी दो हिस्से करवा लिए हैं जो आप वायरल वीडियो में देख सकते है कि कैसे इस महिला ने एक गिलास में पानी और दूसरे गिलास में कोल्ड ड्रिंक डाली हुई है इसके बाद वे अपनी जीभ से एक साथ दोनों ड्रिंक्स का स्वाद लेती नज़र आ रही है इस वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा है – ‘आप पहले कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे।’
शिहादेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं इंस्टाग्राम पर उनके करीब दो लाख 28 हजार फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो को अब तक देखे तो 1.76 हजार व्यूज मिल चुके हैं वही इसे 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फ्लावर फ्रेंडली नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है ब्रायना के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं बहुत से यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी अपनी राय दे रहे है एक यूजर ने कमेंट करके सवाल किया कि, ‘क्या इस प्रक्रिया से उन्हें चोट नहीं लगी एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ओमजी मुझे भी ये करना है ‘ वहीं, कुछ यूजर्स ब्रायना को एक साथ कोका-कोला और पेप्सी का भी स्वाद चखने को कह रहे है.
ये भी पढ़ें- गजब ! कुछ मिनटों में ही दो मंजिला घर खड़ा कर दिया ऐसी तकनीक तो आपने जिंदगी में नहीं देखी होगी