कैसा हो आप कही जाने के लिए गाड़ी बुक करे और गाड़ी से भी सस्ता हेलीकाप्टर मिल जाये
Helicopter Taxi: ऑनलाइन कैब सर्विस का चलन आज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसने लोगो की यात्रा को आसान बना दिया है लेकिन कई बार ये सर्विस लोगों के लिए परेशानी और मजाक की वजह भी बन जाती है कैब सर्विस को देखे तो ये समय और जाम के हिसाब से अपना किराया तय करती है लेकिन सोचिए अगर कोई कैब बुक करे और उससे कैब से भी सस्ती हेलीकॉप्टर सर्विस मिल जाये तो कैसा लगे ऐसा ही कुछ न्यूयॉर्क की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ. महिला उबर ऐप से कार बुक करने जा रही थी लेकिन उससे उबर से सस्ता ऑप्शन हेलीकॉप्टर का मिला.
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, निकाले नाम की एक महिला को घर से जॉनी एफ केनेडी एयरपोर्ट जाना था जिसकी दूरी घर से थोड़ी ज्यादा थी तो उसने उबर से टैक्सी बुक की जब उसने उबर बुक की तो उसने देखा की कि अगर वो उबर एक्स बुक करती है तो उसे 126.84 डॉलर किराया देना पड़ेगा. और अगर वो कैब पूल बुक करती है तो उसे 102.56 डॉलर किराया देना होगा इसी जगह उसे तीसरा ऑप्शन हेलीकॉप्टर का मिला इसके लिए उसे किराया मात्र 101.39 डॉलर ही देना होगा जिसका उसने बाकायदा स्क्रीन शॉट भी डाला हैं.
ट्विटर पर स्क्रीनशॉट पर लोगो में उबर के लिए गुस्सा
WHY THE FUCK IS THE UBER HELICOPTER THE CHEAPEST OPTION pic.twitter.com/sfemdDsoC0
— nicole loves harry (@nicoleej0hnson) December 23, 2019
जब निकोल ने उबर एप का स्क्रीनशॉट ट्विटर (Twitter) पर डाला और लोगो के साथ शेयर किया तो ट्विटर पर तो जैसे उबर के खिलाफ जंग ही छिड़ गयी और हंगामा हो गया की क्या आप लोग हेलीकॉप्टर से भी ज्यादा किराया लेंगे यह बात वैसे तो थोड़ी पुरानी हो चुकी है लेकिन आए दिन निकोल का ये स्क्रीन शॉट वायरल हो जाता है और आजकल भी ऐसा ही हो रहा है और फिर लोग मजाक उड़ाने लगे है .इस फोटो को अब तक 680K से ज्यादा लाइक और 129K से ज्यादा बार लोग शेयर कर चुके है.
ये भी पढ़ें- देखने लायक है आपस में कैसे लड़ रहे है किंग कोबरा, ये नज़ारा तो आपने फिल्मो में ही देखा होगा
लोगों ने उबर का मजाक बना दिया
निकोल के ट्वीट पर लोगों ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्हें उबर के बजाय हेलीकॉप्टर का ऑप्शन ही लेना चाहिए था और कुछ लोगो ने ये भी कहा की ,उबर से बढ़िया तो सबको हेलीकॉप्टर के मजे लेने चाहिए ना जाम का टेंसन और ना ज्यादा किराया का टेंसन वहीं कुछ लोगो ने निकोल से ये भी पूछा कि हेलीकॉप्टर निकोल को पिक कहा से करता.
निकोल ने हेलीकॉप्टर राइड क्यों नहीं ली
ट्विटर पर बहुत लोगो ने निकोल को हेलीकॉटर राइड लेने का सुझाव दिया लेकिन निकोल ने मना कर दिया उसने बताया की, ‘मेरे पास एक बड़ा बैग है लेकिन हेलीकॉप्टर पर इसकी इजाजत नहीं है वहाँ केवल हाथ से पकड़ने वाला ही बैग लेकर जा सकते है अब इससे देखकर तो यही लग रहा है की या तो उबर ज्यादा महंगी हो गयी है या फिर हेलीकाप्टर राइड ज्यादा सस्ती हो गयी है.
ये भी पढ़ें- King Cobra or Nevle Ki Ladai किंग कोबरा को नेवलों के झुण्ड ने घेरा ,ऐसा नज़ारा आपने फिल्मो में देखा होगा