OMG ये कैसा रिवाज है घर के मुखिया की मौत पर काट दी जाती है औरतो की उंगलिय
दुनिया में तरह तरह की जनजातियाँ रहती है जहाँ के रीतिरिवाज और परम्पराये कई जगह तो थोड़ी थोड़ी दूरी पर ही बदलती रहती है और वो लोग हर जगह अलग अलग रीतिरिवाजों का पालन करते है जो उनके परिवार में सालो से चला आ रहा है उससे वो छोड़ना नहीं चाहते है क्यों की वो उनकी परम्परा बन चुका है जिसमे कुछ रीतिरिवाज और परम्पराये तो ऐसे होते है जिन्हे सुनकर या देखकर मन को खुशी मिलती है और कुछ ऐसे होते है जिसको सुनकर भी रूह कांप उठती है और ऐसे खतरनाक रीतिरिवाज बहुत सी जगह देखने को मिल जाते है और कई जगह तो लोग इन्हे मजबूरी में निभाते है क्यों की उनके पैरो में परम्पराओ की बेड़िया बंधी होती है और वो मजबूरी में उन्हें निभाते है.
अब आप इंडोनेशिया की कह पपुआ गिनी द्वीप में रहने वाली दानी प्रजाति को ही देख सकते है जहाँ अगर घर के मुखिया की मौत हो जाये तो वो लोग घर में जितनी भी औरते होगी उनकी उंगलिया काट देते है काटने से पहले उनकी अंगुलियों पर धागा बांध जाता है और फिर कुल्हाड़ी से सारी अंगुलिया काट देते है इसके लिए वो लोग मानते है की इससे मुखिया की आत्मा को शांति मिलेगी अब ये परम्परा घर की औरते या घर का कोई भी सदस्य मन से तो करेगा नहीं मजबूरी में ही करेंगे क्यों की हाथो की अंगुलिया खुशी से कौन काटता है या कौन कटवाता है अब इसे तो एक तरह से थोपी हुई परम्परा ही कहेंगे जिससे मुखिया की आत्मा को शांति मिले या ना मिले वो बाद की बात है पर घर की औरतो की आत्मा इससे जरूर दुखती होगी पर परम्परा चली आ रही है तो क्या करे निभाती है और वहाँ की सरकार ने तो इस परम्परा पर रोक भी लगा दी है पर फिर भी इस जनजाति के लोग अपनी परम्पराओ से इतना बंधे हुए है की वो उन्हें छोड़ना नहीं चाहते है.