बिना पुरुषो के इस गांव में महिलाएं हो रही प्रेग्नेंट चमत्कार या कुछ और ही है कारण
सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा गांव सुर्खिया बटोर रहा है जहां सिर्फ 250 महिलाएं रहती है और एक भी पुरुष उस गांव में नहीं है फिर भी उस गांव की महिलाएं pregnant हो रही है और बच्चो को जन्म दे रही है और वो अकेले ही उनको पालती है और मेहनत करके उनकी हर जरूरत को पूरा करती है.
रैप पीड़ित महिलाओ ने की गांव की स्थापना
ये गांव आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है की आखिर ऐसा क्या चमत्कार है की गांव की औरते बिना पुरषो के प्रग्नेंट हो रही है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा कोई चमत्कार नहीं है की वो बिना पुरुषो के pregnant हो रही है इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है.
30 सालो से पुरुषो के आने पे रोक
जिस गांव की हम बात कर करे है वो दक्षिण अफ्रीका के उमोजा में बसा हुआ एक छोटा सा गांव है जो ऐसा गांव है जहां सिर्फ महिलाएं और उनके बच्चे रह सकते है इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है और वो ये है 15 महिलाओ ने इस गांव की बसावट की थी या कह सकते है बसाया था और वो 15 महिलाएं ऐसी थी जो एक बार जंगल में भेड बकरियाँ चरा रही थी और वहाँ कुछ अग्रेज सिपाई आते है और उनके साथ रेप करते है जिससे उन महिलाओ को बहुत बुरा सदमा लगता है और वो पुरुष से नफरत करने लगती है और ये निश्चय करती है की वो पुरुषो के आस पास भी नहीं रहेगी और वो सब मिलकर जंगल में एक अलग ही गांव बसा लेती है और पुरुषो के आने जाने पर रोक लगा देती है.
बिना पुरुषो के प्रेग्नेंट कैसे
लेकिन अब उनको अपना वंश भी आगे बढ़ाना होता है तो वो इसके लिए पास के जंगल में जाती है और वहाँ बाहर से या आस पास के गांव से रात के अंधरे में पुरुष आते है और वो उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती है और ये तब तक चलता है जब तक वो प्रग्नेंट नहीं हो जाती है और जैसे ही वो प्रग्नेंट होती है उनसे सारे रिश्ते ख़त्म कर देती है ये एक तरह से उस गांव की परम्परा बन चुका है.