पेट्रोल डीजल कोयले का झंझट ही ख़त्म पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से चलेगी ये ट्रेन
आजकल बिना पेट्रोल डीजल की बाइक और कार मार्केट में आये दिन लांच होती रहती है जिससे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिलेगा और इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी जिससे देखते हुए लोगो में इससे लेकर क्रेज़ भी बड़ा है तो इसी बचत को देखते हुए अब बिना पेट्रोल डीजल की ट्रेन भी मार्केट में लांच होने की तैयारी में है डेली मेल में एक रिपोर्ट छपी है जिसके अनुसार आस्ट्रेलिया में एक ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है जो बाकि ट्रेनों की तरह पेट्रोल डीजल या कोयले से नहीं बल्कि धरती की ताकत से चलेगी यानि की ये गुरुत्वाकर्षण बल से चलेगी.
इसमें बैटरी दी हुई है जिससे चार्ज करने के लिए ऊर्जा ये धरती के गुरुत्वाकर्षण से लेगी और ये चलते चलते खुद ही चार्ज हो जाएगी इससे चार्ज की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसकी बैटरी कभी ख़त्म नहीं होगी क्यों की ये चलते चलते फिर चार्ज हो जाएगी और सबसे बड़ी बाद प्रदूषण आज की आम समस्या बना हुआ है जो इस ट्रेन के चलने से नहीं के बराबर होगा फ़िलहाल इससे सामान ढोने के लिए काम में लिया जायेगा खासतौर से लौहे का सामान लाने ले जाने में इससे काम में लिया जायेगा इसमें 244 बोगियां दी गयी है और इसमें 34,404 टन तक लौहे की क्षमता दी गयी है जिससे ये आराम से ढो पायेगी इस स्पेशल ट्रैन को इनफिनिटी नाम दिया गया है ऑस्ट्रेलिया की एक खनन कंपनी फोर्टेसक्यू इससे लांच करने जा रही है जिससे आस्ट्रेलिया जीरो एनिमेशन की तरफ कदम बढ़ाएगा जिससे बहुत कम खर्चे पर सामान ढुलाई की जा सकेगी.
फोर्टेसक्यू के सीईओ एलिजाबेथ गेन्स के अनुसार ये ट्रेन विश्व की सबसे ज्यादा ताकतवर बेहतरीन और प्रदूषण रहित साथ ही कम खर्चे पर चलने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन होगी जिससे पेट्रोल डीजल कोयले की बचत होगी बहुत सी ऐसी कारे भी मार्केट में है जिसमे रीजेनरेटिव ब्रेकिंग होती है जिससे जब ब्रेक लगाया जाता है तो घर्षण होता है और इससे ऊर्जा उत्पन होती है तो इसी तरह घर्षण से इस ट्रेन में भी ऊर्जा पैदा होगी और इससे ये चार्ज होती रहेगी.