2.7 लाख रुपए किलो होती है इस आम की कीमत, जानिए भारत में कहाँ करते है इसकी खेती
आम हमेशा से ही भारत में लोगो का पंसंदीदा फल रहा है और इसका स्वाद और मिठास ही इससे फलो का राजा बनाती है और लोग इसे बहुत चाव से खाते है भारत में आम की कीमत की बात करे तो 100-200 से ऊपर भी बहुत कम जाती है पर आज हम आपको ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत 1 नहीं 2 नहीं पूरे 2 लाख 70 हजार रुपय किलो तक है और हमेशा इसकी कीमत ढाई लाख से ऊपर ही होती है और ये जब पक जाता है तो इसका वजन 900 ग्राम तक होता है और इसका कलर हल्का लाल और पीला होता है और इसमें मिठास भी बहुत ज्यादा और अच्छी होती है जो इससे और आमो से अलग बनाती है और बाकि आम में जो रेसे होते है वो भी इसमें बिल्कुल नहीं होते है.
वैसे तो ये आम जापान में उगाया जाता है जहाँ इससे पॉली हाउस में उगाया जाता है लेकिन भारत में इसे कुछ लोगो ने उगाना शुरू किया है जिसमे मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाले संकल्प परिहार का भी नाम आता है जिन्होंने इस आम की खेती शुरू की है वो भी पॉली हाउस में नहीं बल्कि खुले वातावरण में इससे उगाया गया है संकल्प परिहार बताते है की उन्होंने 4 एकड़ में आम के 14 अलग अलग किस्म के पेड़ उगा रखे है जिसमे कुछ हाइब्रिड और कुछ विदेशी किस्म के आम है.
इस आम को टाइयो नो टमेगो नाम जाना जाता है साथ ही इससे सूर्य का अंडा भी कहा जाता है सकल्प परिहार बताते है की इसकी अधिक कीमत को देखते हुए इसका सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्यों की इससे चोरी होने का डर रहता है इसकी सुरक्षा के लिए उन्होंने 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगा रखे है जो 24 घंटे इनकी रखवाली करते है.